वाराणसी, जून 26 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। जिले में संचारी रोग नियंत्रण के लिए एक जुलाई से महा अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत एक महीने तक डेंगू, मलेरिया, फाइलेरिया, चिकनगुनिया, कालाजार टीबी के मरीजों की पहचान की जाएगी। कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को हुई बैठक में जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने इसके लिए माइक्रो प्लान बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि 11 से 31 जुलाई तक घर-घर दस्तक अभियान चलाया जाएगा। सभी विभाग तीन दिवसों में माइक्रोप्लान भेजना सुनिश्चित करें। माइक्रोप्लान के अनुसार शत-प्रतिशत काम करें। इसी साल अप्रैल में चलाये गए संचारी रोग नियंत्रण अभियान में नगर क्षेत्र में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का कार्य संतोषजनक न होने पर शहर सीडीपीओ को सख्त हिदायत दी। सभी विभाग डाटा फीडिंग और मॉनीटरिंग पर ध्यान दें। जलजमाव नहीं होना चाहिए डीएम न...