पीलीभीत, अक्टूबर 6 -- पीलीभीत। गांधी सभागार में डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान और दस्तक अभियान का शुभारंभ किया। सभी को संचारी रोग नियंत्रण की शपथ दिलाई गई। गांधी सभागार परिसर से संचारी रोग नियंत्रण के लिए जन जागरुकता रैली का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर रवाना करके किया। जनपद के प्रत्येक चिकित्सा इकाइयों जैसे सीएचसी, पीएचसी, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर अभियान का शुभारंभ प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों ने किया। अभियान के तहत सहयोगी विभागों द्वारा निर्धारित कार्ययोजना अनुसार कार्यवाही की जाएगी। पंचायती राज विभाग द्वारा गांवों में नालियों की सफाई, जलभराव समाप्त करने, उथले हैंडपंपों का चिन्हीकरण, इंडिया मार्का टू हैंडपंपों की मरम्मत, झाड़ियों की कटाई, डायरिया से बचाव के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था आदि कार्य किया जाएगा। संचारी रोग के...