अंबेडकर नगर, जून 23 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। संचारी रोग नियंत्रण के लिए एक जुलाई से 31 जुलाई एवं दस्तक अभियान 11 जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगा। इसकी तैयारी को लेकर जिलाधिकारी अुनपम शुक्ल ने कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को विभागवार समीक्षा की। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग इस अभियान को सफल बनाने के लिए अपने दायित्वों को पूर्ण मनोयोग से निभाएं। दस्तक अभियान तथा संचारी अभियान में आशा व आंगनवाड़ी कार्यकत्री की पूर्ण भागीदारी सुनिश्चित की जाए। नगर पालिका क्षेत्र में अधिशासी अधिकारी व ग्राम क्षेत्र में डीपीआरओ को निर्देश दिया गया कि एंटी लारवा, साफ सफाई, फांगिंग कराया जाना सुनिश्चित करें। अकबरपुर, टांडा व किछौछा में चिन्हित हाई रिस्क एरिया में साफ सफाई पर व...