मुरादाबाद, जून 25 -- नगर पालिका परिषद सभागार में बुधवार को संचारी रोग नियंत्रण को लेकर आयोजित बैठक में पालिका सभासद भड़क गए। उन्होंने आरोप लगाया कि स्वास्थ्य विभाग के लोग स्वास्थ्य को लेकर गंभीर नहीं है। संचारी रोग नियंत्रण को लेकर साल भर में छह माह में कोई बैठक होती है लेकिन वास्तविकता में लोगों को कोई स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं नहीं दी जाती है। नगर पालिका परिषद सभागार में बुधवार को पालिका अध्यक्ष इरफान सैफी की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि नगर में जल भराव होने पर मच्छर पनपते हैं, जिससे डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया जैसे रोग होने की संभावना बढ़ जाती है। कूड़ा करकट का सही से निस्तारण न होने पर पेयजल प्रदूषित हो जाता है और इससे हैजा और डायरिया जैसी बीमारी हो ...