पीलीभीत, जुलाई 3 -- कलीनगर। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत रैली को चेयरमैन प्रतिनिधि राजेश भारती ने सीएंडजे इण्टर कॉलेज से हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। रैली में बच्चे नारा लगा रहे थे- हम सबने यह ठाना है, संचारी रोग भगाना है। स्वच्छता अपनाए, बीमारी भगाएं। स्वस्थ जीवन का यही है नारा, संचारी रोगों से मुक्त हो नगर हमारा।कार्यक्रम में चेयरमैन प्रतिनिधि ने कहा नगरीय क्षेत्रों में नियमित रूप से नालियों की सफाई एवं कूड़ा निस्तारण के साथ साथ रोस्टर के अनुसार सभी वार्डो/मोहल्लों में एंटीलार्वा स्प्रे एवं फॉगिंग की गतिविधिया संचालित की जाएगी। संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान में सोशियोवाइटल नेटवर्क फाउंडेशन टीम द्वारा प्रत्येक घर पर जाकर घर वालों को संचारी रोग के बारे में बताया जाएगा।जागरूकता रैली में नगर पंचायत एवं सोशियोविटल नेटवर्क फाउंडे...