बुलंदशहर, अक्टूबर 5 -- संचारी रोग नियंत्रण अभियान और दस्तक अभियान रविवार से शुरु हो गया है। अभियान में संचारी रोगों के साथ टीम घर-घर जाकर लोगों को साफ सफाई, जल जमाव नहीं होने देने और बीमारियों के प्रति जागरूक करेंगी। साथ ही मरीजों को चिन्हित करते हुए इलाज मुहैया कराया जाएगा। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत रविवार को सीएमओ कार्यालय से जागरूकता रैली निकाली गई। अभियान का शुभारंभ नगरपालिका चेयरमैन दीप्ति मित्तल ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया। रैली शहर के मुख्य बाजारों से होते हुए सीएमओ कार्यालय पर आकर संपन्न हुई। सीएमओ डॉ. सुनील कुमार दोहरे ने बताया कि संचारी रोग नियंत्रण और दस्तक अभियान के माध्यम से आशा व एएनएम द्वारा सभी को नालियों की सफाई, झाड़ियां की कटाई, पानी निकासी व मच्छरों से बचाव के उपाय के बारे में विस्तार से जनकारी दी ...