हाथरस, सितम्बर 28 -- हाथरस। वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम हेतु हर साल जिले में संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान चलाया जाता है। अभियान के दौरान संचारी रोगों की रोकथाम हेतु मलेरिया विभाग द्वारा फॉगिंग और एंटी लार्वा दवा छिड़काव कराया जाता है, लेकिन इस साल चलाए गए संचारी रोग नियंत्रण अभियान के दौरान मलेरिया विभाग द्वारा मात्रा खानापूर्ति की गई। यहीं वजह है कि जगह-जगह मच्छर पनपने और फॉगिंग और एंटी लार्वा का छिड़कांव कराए जाने को लेकर आईजीआरएस के माध्यम से अधिकारियों तक लगातार पर शिकायत आ रही हैं। लंबे समय तक एक स्थान पर गंदगी और जलभराव की समस्या बने रहने की वजह से मच्छर पनपते हैं। मच्छर पनपने की वजह से बुखार और मलेरिया जैसी बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ जाता है। साथ ही एक स्थान पर ज्यादा टाइम साफ पानी जमा रहने से डेंगू का लार्वा पनपने की संभाव...