बलिया, जुलाई 1 -- बलिया। विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एक जुलाई यानि कल मंगलवार से शुरू होगा। इस अभियान के माध्यम से पंचायत स्तर पर संचारी रोगों पर वार कर ग्रामवासियों को उनसे सुरक्षित रखने की पूरी तैयारी कर ली गई है। इस अभियान के कमांडर पंचायत में ग्राम प्रधान होंगे। जबकि पंचायत स्तर के कर्मचारी सफाई कर्मी, आशा, आंगनबाड़ी, रोजगार सहायक, एएन एम और ग्रामवासी सेना की भूमिका निभाएंगे। जिला पंचायत राज अधिकारी अवनीश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कोशिश की जा रही है कि इस अभियान में ग्रामवासियों की अधिक से अधिक सहभागिता रहे और वे संचारी के खतरे के प्रति जागरूक रहें। कहा कि जिलाधिकारी मंगला प्रसाद और मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज के निर्देशन में ग्राम पंचायत स्तर पर संचारी पर वार करने की रणनीति बनाई गई है। डीपीआरओ ने बताया कि इस अभियान की निगर...