एटा, जून 24 -- मंगलवार को ब्लाक सभागार में खंड विकास अधिकारी फैजल आलम की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण और दस्तक अभियान को लेकर बैठक हुई। बैठक में खंड विकास अधिकारी ने बताया कि एक जुलाई से 31 जुलाई तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा साथ ही 11 जुलाई से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत नगर में साफ सफाई, खुली नालियों की ढकने की व्यवस्था, सड़क और नालियों के किनारे से झाड़ियों और घास को हटाने का कार्य, मच्छरों से बचाव के लिए फॉगिंग कार्य कराया जाएगा। बैठक में सहायक विकास अधिकारी चंद्रपाल सिंह, ब्लॉक प्रमुख पुत्र सम्यक चंद्र, नीरज सिंह बीएमसी, यूनिसेफ़, डा. अभिलाख, डॉ. भोला, पंचायत सचिव, प्रधान, ग्रामीण, सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...