कौशाम्बी, जून 27 -- विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा दस्तक अभियान अंतर्गत अभिमुखीकरण कार्यक्रम हेतु शुक्रवार को नगर पंचायत सिराथू सभागार में बैठक हुई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग व यूनिसेफ ने सभासदों को नगर पंचायत में साफ-सफाई समेत विभिन्न जानकारियां दी गई। बैठक की अध्यक्षता चेयरमैन राजेंद्र कुमार उर्फ भोला यादव ने की। जिले में एक से 31 जुलाई तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा 11 से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान अंतर्गत अभिमुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। इसे लेकर नगर पंचायत कार्यालय सिराथू में बैठक हुई। बैठक में चेयरमैन राजेंद्र कुमार उर्फ भोला यादव ने बताया कि अभियान के तहत नगरीय क्षेत्र में मोहल्ला निगरानी समितियों के माध्यम से दिमागी बुखार, अन्य वेक्टर जनित रोगों, जल जनित रोगों तथा एक्यूट डायरियल डिजीजेज (दस्त रोग) के विषय में ...