हाथरस, जुलाई 16 -- -टीम द्वारा तुरंत ही प्रधान को लार्वी साइडल उपलब्ध कराकर दिया। हाथरस। जिले में संचारी रोगों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान के नाम पर कॉलम पूरा किया जा रहा है। इसका खुलासा सोमवार को उस समय हुआ जब मुरसान क्षेत्र के गांव विष्णुदास में जिला स्तरीय टीम वहां अभियान के तहत होने वाली कार्रवाई का जायजा लेने पहुंची। निरीक्षण के दौरान टीम ने पाया कि गांव में अभीतक लार्वीसाइडल का छिड़कांव नहीं हुआ। इस पर टीम ने नाराजगी जाहिर करते हुए तुरंत ही प्रधान को लार्वीसाइडल उपलब्ध कराते हुए गांव में छिड़काव कराने के निर्देश दिए। बता दें कि जिले में संचारी रोगों की रोकथाम हेतु एक से 31 जुलाई तक संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान आशा-आंगनबाड़ी द्वारा घर-घर जाकर लोगों को संचारी रोगों स...