एटा, जुलाई 2 -- विकासखंड अलीगंज क्षेत्र के पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय ने स्कूल चलो अभियान एवं संचारी रोग नियंत्रण को जन जागरूकता रैली निकाली। रैली को कायाकल्प प्रभारी सत्य प्रताप राठौर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली के दौरान बच्चों नें स्लोगन लिखी दफ्तियां पढ़ी-लिखी नारी घर की उजियारी, शिक्षा से देश सजाएंगे हर बच्चे को पढ़ाएंगे, दीप से दीप जलाएंगे शिक्षित समाज बनाएंगे, सर्व शिक्षा का कहना पढ़ने जाएं हर भाई बहना नारे के साथ शिक्षा के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया। साथ ही संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत लिखी तख्तीयां सौ रोगों की एक दवाई घर में रखो साफ सफाई, वातावरण को स्वच्छ बनाएंगे संचारी रोगों को भगाएंगे, स्वच्छ भारत है एक अभियान सब मिलकर करें अपना योगदान आदि नारों के साथ संचारी रोगों के बचाव को लेकर भी बताया। जन जागरूकता रैली मोह...