बिजनौर, अप्रैल 1 -- जिला पंचायत अध्यक्ष व जिलाधिकारी ने मंगलवार को संचारी रोग नियंत्रण संबंधी जागरूकता रैली को स्थानीय इंदिरा बाल भवन से गुब्बारे उड़ा कर एवं हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष साकेंद्र प्रताप सिंह, मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ कौशलेंद्र सिंह, जिला मलेरिया अधिकारी मंजूषा गुप्ता और आशुतोष सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान के गुणवत्तापूर्वक संचालन से संचारी रोगों पर नियंत्रण स्थापित करने में सफलता प्राप्त हुई है और रोगों के फैलाव पर प्रभावी नियंत्रण संभव हो सका है। उन्होंने निर्देश दिए कि विगत अभियान की भांति मंगलवार 01 अप्रैल से शुरू होने वाले इस अभियान को पूर्ण गुणवत्ता और म...