सिद्धार्थ, जून 20 -- बढ़नी। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बढ़नी में ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक शुक्रवार को एडीओ पंचायत राम विलास की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर संचारी रोग नियंत्रण अभियान एक जुलाई से 31 तक तथा दस्तक अभियान 11 जुलाई से 31 जुलाई तक की सफलता को लेकर चर्चा हुई। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अविनाश चौधरी ने कहा की संचारी रोग नियंत्रण के लिए समाज को जागरुक करना सभी की जिम्मेदारी है। संचारी रोगों में मच्छर जनित रोगों मलेरिया, डेंगू, दिमागी बुखार, टाइफाइड आदि रोगों के लक्षण मिलते ही उपचार की सलाह दी। बैठक में बीसीपीएम राजेश कुमार, सीडीपीओ रविन्द्र यादव, यूनिसेफ से नीलमणि श्रीवास्तव संबंधित विभाग के लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...