सीतापुर, अक्टूबर 5 -- सीतापुर, संवाददाता। संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान में शामिल सभी विभाग के जिम्मेदार अधिकारी इस अभियान की सफलता के लिए पूरी तरह से जुट जाएं। यह बाद महमूदाबाद की विधायक आशा मौर्या ने शनिवार को सीएचसी परिसर से आयोजित जागरूकता रैली को झंडी दिखाकर रवाना करते हुए कही। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि संचारी रोगों से बचाव हेतु अपने घरो में दरवाजे एवं खिड़कियों पर जाली लगाये, नियमित मच्छरदानी का प्रयोग करें, मच्छर रोधी उपाय अपनाये, घरों व कार्य स्थल के आस-पास पानी न जमा होने दे, कूलर, गमले आदि को साप्ताहिक खाली कर सुखायें, गड्ढो में जहां पानी इकट्ठा हो उसको बन्द कर दें। डीएम अभिषक आनंद ने कहा कि अभियान में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीएमओ डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि जिले में पांच से 31 अक्...