लखीमपुरखीरी, जुलाई 19 -- संचारी रोग जागरूकता के तहत गाँधी स्मारक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। मुख्य अतिथि पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ल रिंकू ने बच्चों को नगर में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान की जानकारी देते हुए विजयी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किए। प्रतियोगिता में यशवंत शर्मा ने प्रथम, राधिका शुक्ला ने द्वितीय, लता अवस्थी ने तृतीय और ऋतिक, सुमित, राधा,कामरान, लक्ष्मी व मुस्कान ने सांत्वना स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य डॉ सौरभ दीक्षित ने आए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर रविन्द्र कटियार, लवकुश अवस्थी, शिक्षक राम सनेही, डॉ राजेश कुमार, कार्यक्रम संयोजक नागेश वर्मा, आमिर हुसैन, श्रीश गुप्ता, तेजराम गंगवार सहित समस्त स्टाफ मौजूद था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...