लखीमपुरखीरी, जुलाई 3 -- कृषक समाज इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य अनंत प्रकाश सरोज की अध्यक्षता में संचारी रोग एवं दस्तक अभियान की शुरुआत की गई, जो 31 जुलाई तक चलेगा। संचारी रोग की रोकथाम के लिए जागरूकता की शपथ दिलाई गई। संचारी रोग एवं दस्त अभियान के जिला नोडल अधिकारी डॉ अनिल कुमार ने बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देशों के अनुपालन में समस्त प्रधानाचार्य माइक्रो प्लान के अनुसार कार्यक्रम करेंगे। विद्यालयों में पोस्टर, स्लोगन, निबंध कार्यशाला का आयोजन एवं रैली के माध्यम से जागरूक किया जाएगा। साथ ही 12 बीमारी जैसे टीबी, पोलियो,पीलिया, रोटा वायरस जनित रोग, गलघोंटू,काली खांसी, टेटनस जापानी इनसेफेलाइट्स, हीमोफिलिस इंफ्लूएंजा, निमोनिया,दिमागी बुखार, रतौंधी आदि बीमारियों से बचाव के लिए जागरूक करने की आवश्यकता है। प्रार्थना सभा में सभी विद्या...