आजमगढ़, नवम्बर 4 -- आजमगढ़। स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिला पंचायत राज अधिकारी पवन कुमार के आदेश पर विकास खंड के सभी ग्राम पंचायत में संचारी रोग के रोक थाम के लिए ग्रामीण सफाई कर्मचारियों द्वारा विशेष स्वच्छता अभियान जगह-जगह चलाया जा रहा है। संचारी रोग के रोक थाम के लिए मंगलवार को पल्हनी विकास खंड क्षेत्र के राजस्व ग्राम चकगोरया में ग्रामीण सफाई कर्मियों ने नाली की सफाई करते हुए मिट्टी के ढेर को हटया। तत्पश्चात कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया। सफाई अभियान में सफाई कर्मी गुलाब चौरसिया, अभय चौहान, आदि लोग शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...