आगरा, अक्टूबर 6 -- जनपद में अक्टूबर माह में संचालित होने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का शुभारंभ सीडीओ सचिन ने किया। रविवार को अभियान के शुभारंभ पर शहर में निकाली गई जागरूकता रैली को सीडीओ व चेयरमैन मीना माहेश्वरी ने हरी झंडी दिखाई। नगर पालिका परिसर से रैली का शुभारंभ होने के बाद प्रमुख बाजार व मार्गों पर अधिकारियों ने लोगों को संचारी रोगों से बचाव को जागरूक रहने का संदेश भी दिया। सीएमओ डा. राजीव अग्रवाल ने रैली के शुभारंभ से पूर्व कहा कि संचारी रोग मच्छरों से फैलने वाले रोग हैं। मच्छर रूके व जलभराव वाले पानी में पनपते हैं। इसलिए घरों के अंदर कूलर, फ्रिज, गमले, वर्तनों, छत पर रखे कबाड में पानी इकट्ठा न होने दें। घर में रखे कूलर में पानी साफ रखें। रात में सोते समय मच्छर दानी का प्रयोग करें, बच्चों को फुल आस्तीन के कपड़े ...