इटावा औरैया, अप्रैल 19 -- इटावा। जिलेभर में चलाए जा रहे संचारी रोग नियंत्रण अभियान माह के अंतर्गत महेवा ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत कई गावो में लोगों को जागरूक किया गया। स्वास्थ्य कार्यकत्रियों व बाल विकास परियोजना अधिकारी के निर्देशन में आगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने घर घर जाकर दस्तक अभियान चलाया।‌ इसके तहत ग्रामीणों को मौसमी बीमारियों से बचने तथा घरों के आसपास साफ-सफाई रखने के लिए जागरूक किया गया। सीएचसी अधीक्षक डॉ. गौरव त्रिपाठी के निर्देशन में तथा बीपीएम डॉ दिलीप अग्रहरि के नेतृत्व में आशा कार्यकत्रियों ने दस्तक अभियान के तहत घर जाकर लोगों को संचारी रोगों से बचने के लिए जागरूक किया गया। ओआरएस के घोल वितरित किए। बाल विकास परियोजना अधिकारी महेवा मनोरमा पांडेय के नेतृत्व में आगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने भी स्वास्थ्य कर्मियों के साथ जनजागरुकता अभिय...