संभल, अप्रैल 21 -- संचारी व दस्तक अभियान में लापरवाही बरतने पर डीपीआरओ ने दो विकासखंडो के तीन सफाई कर्मचारियों को निलंबित किया है। डीपीआरओ उपेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि 17 अप्रैल को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में सामने आया की यूनिसेफ की टीम के निरीक्षण के दौरान विकासखंड बहजोई की ग्राम पंचायत रमपुरा समेत विकासखंड गन्नौर की ग्राम पंचायत औरंगाबाद व मझोला फतेहपुर में सफाई कार्यो में लापरवाही बरती गई है। इस पर ग्राम पंचायत रामपुर में तैनात सफाई कर्मी राजीव कुमार, ब्लॉक गन्नौर की ग्राम पंचायत औरंगाबाद में तैनात सुभाष व ग्राम पंचायत मझोला फतेहपुर में तैनात सफाई कर्मचारी बदन सिंह को निलंबित किया गया है। तीनों मामलों में जांच के लिए एडीओ पंचायत को नामित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...