बलरामपुर, जुलाई 2 -- निरीक्षण महराजगंज तराई, संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग टीम ने संचारी रोग अभियान व बाढ़ आने से पूर्व अस्पताल पहुंचकर सभी स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण किया। टीम ने अस्पताल में उपलब्ध दावाओं की उपलब्ध का भी जायजा लिया। उन्होंने अस्पताल में मौजूद चिकित्सक व कर्मियों को किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने की बात कही। कहा कि अस्पताल में किसी भी प्रकार की दावाओं का अभाव नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने अस्पताल में जांच से संबंधित बोर्ड न मिलने पर तैनात स्वास्थ्य अधिकारी को तत्काल बोर्ड लगवाने को नसीहत दी। महराजगंज तराई कस्बा के निंजनडीह में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल का निरीक्षण स्वास्थ्य विभाग की अपर निदेशक डॉ अल्पना रानी गुप्ता ने किया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग टीम में तुलसीपुर सीएचसी अधीक्षक डॉ विकल्प मिश्रा व राहुल पटेल क...