मुरादाबाद, जून 27 -- ब्लॉक सभागार में खंड शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में आगामी संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान की लेकर तैयारी को लेकर ब्लॉक क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधानों का प्रशिक्षण दिया गया। ब्लॉक सभागार में संचारी रोग नियंत्रण अभियान की जानकारी देते हुए चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलारी डॉ. हरीश चन्द्रा ने 1 जुलाई से 31 जुलाई तक चलने वाले संचारी रोग एवं दस्तक अभियान की जानकारी दी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीपीएम चंचल सिंह आजाद ने बताया कि ग्राम में साफ सफाई, एंटी लार्वा का छिड़काव, झाड़ -झाड़ियो आदि को समय से कटवाने, जल भराव को रोकने हेतु आवश्यक कार्रवाई करें और सभी ग्रामीणों को जागरूक करने की जानकारी दी गई। विश्व स्वास्थ्य संगठन के कुलदीप सिंह ने दिमागी बुखार के नियंत्रण पर विशेष ध्यान देने और निर्दे...