अमरोहा, जुलाई 7 -- संचारी रोगों के प्रसार में चूहा एवं छछूदर भी बड़ी वजह बनकर उभरते हैं। स्क्रब टायफस बीमारी चूहा एवं छछूदर से ही फैलती है। ऐसे में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के द्वितीय चरण में एक से 31 जुलाई तक कृषि विभाग चूहा एवं छछूदर नियंत्रण अभियान चलाएगा। जिला कृषि अधिकारी ने सुझाव दिया कि चूहों की संख्या को नियंत्रित करने के लिए अन्न भंडारण पक्के कंक्रीट व धातु से बने पात्र में करें। खेतों का समय-समय पर निरीक्षण कर साफ-सफाई रखें। चूहेदानी का प्रयोग कर चारा रखकर चूहों को फंसाने से इनकी संख्या नियंत्रित की जा सकती है। घरों में ब्रोनोडियोलान 0.005 प्रतिशत के बने चारे की 10 ग्राम मात्रा प्रत्येक जिंदा बिल में रखने से चूहे उसको खाकर मर जाते हैं। चूहा नियंत्रण के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों में चूहा नियत्रण के लिए रसायनों का प्रयोग क...