आगरा, जुलाई 17 -- शहर के वार्ड नंबर 14 में बुधवार को नगर पालिका की टीम द्वारा संचारी रोगों की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक किया गया। नालियों की सिल्टी निकालकर एंटी लार्वा दवा का छिड़काव कराया गया। लोगों को आसपास गंदगी न रखने की चेतावनी दी गई। मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक ब्रह्मपाल सिंह व सफाई एवं खाद्य निरीक्षक प्रमोद कुमार नेतृत्व में सफाई कर्मचारियों की बुधवार को शहर के वार्ड नंबर 14 में पहुंची। यहां कर्मचारियों की टीम ने नालियों की सिल्ट निकाली। आसपास के लोगों को गंदगी न करने के लिए जागरूक किया गया। उन्हें बताया कि बारिश के मौसम में संचारी रोग फैलता है। इसके लिए साफ-सफाई रखना बेहद जरूरी है। कर्मचारियों की टीम ने नालियों में मच्छर से बचाव के लिए एंटी लार्वा दवा का छिड़काव कराया। इस मौके पर क्षेत्रीय सफाई नायक नईम मौजूद रहे।

हिंदी हिन...