उरई, अक्टूबर 9 -- रामपुरा। रामपुरा सीएचसी स्टाफ ने संचारी रोगों के प्रति जनजागरूकता रैली निकाली। रैली में बड़ी संख्या में आम नागरिक, स्वास्थ्यकर्मी और आशा बहनों ने भाग लिया। रामपुरा नगर पंचायत की चेयरमैन गायत्री वर्मा ने लोगों से स्वच्छता अपनाने, मच्छरों से बचाव और संचारी रोगों की रोकथाम के लिए जागरूक रहने की अपील की। स्वास्थ्य कर्मियों ने नारे लगाकर नागरिकों को स्वच्छता का संदेश दिया।। डॉ प्रदीप राजपूत ने बताया अभियान पूरे महीने चलाया जाएगा, जिससे गांव-गांव तक संचारी रोगों के प्रति जनजागरूकता फैलाई जा सके। रैली का समापन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में हुआ, जहां लोगों को संचारी रोगों से बचाव के उपायों की जानकारी दी गई और स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। उक्त रैली में चिकित्सा अधीक्षक डॉ प्रदीप राजपूत, चेयरमैन गायत्री वर्मा, ब्रजनरेश, जीशान ...