महोबा, अप्रैल 29 -- इटावा, संवाददाता। प्राथमिक विद्यालय सूखाताल में बी एच डब्लू किरन मिश्रा ने 10 बर्ष से अधिक आयु के बच्चों का टीका करणा किया गया । टीकाकरण के बाद संचारी रोगों के बचाव पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में किरन मिश्रा ने संचारी रोगों के बचाव पर चर्चा करते हुए बताया कि संचारी रोग भगाना है साफ सफाई अपनाना है । राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित प्रधानाध्याक ने संचारी रोगों से बचने के लिए कहा स्वयं की सफाई के साथ साथ हमें अपने घर के आस पास भी साफ सफाई नियमित रूप से करते रहना चाहिए । इसके साथ ही स्वच्छ जल ही पीने के उपयोग में लें । खाना खाने से पहले और शौच के बाद अपने हाथों को साबुन से अच्छी तरह से अनिवार्य रूप से धोएं । स्वयं की साफ सफाई एवं अपने आस पास की साफ सफाई रखने से हम अपने आप को कई वीमारियों बचाये रख सकते है। शिप्र...