हाथरस, मई 20 -- जिला अस्पताल और सीएचसी पर बनाए गए अलग डेंगू वार्ड संचारी रोगों से निपटने की तैयारी में जुटा स्वास्थ्य विभाग आवश्यक दवाईयां, ओआरएस व आईवी फ्लूड कराए गए उपलब्ध हाथरस। जिले में आगामी माह में संचारी रोग की संभावनाओं को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी कर ली है। इसके लिए बागला संयुक्त जिला अस्पताल व सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर अलग से डेंगू वार्ड बनाए गए हैं। सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर डेंगू और मलेरिया की जांच उपलब्ध रहेगी। हाईरिस्क वाले क्षेत्रों में एंटीलार्वा दवा का छिड़काव कराए जाने के साथ फॉगिंग कराई गई है। मुख्य चिकित्सक अधिकारी डॉ. मनजीत सिंह ने बताया कि आगाी माह में संचारी रोगों की संभावना को देखते हुए सभी तैयारी कर पूर्व में ही कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि शहर के बागला संयुक्त जिला अस्पताल, सभी सामुदायिक, प...