आगरा, अक्टूबर 14 -- विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के पहले सप्ताह की समीक्षा के दौरान डीएम ने कई विभागों को दिशा निर्देश दिए हैं। गांवों व शहर में लगे उन हैंडपंपों को चिन्हित करने को कहा है, जिसका पानी उथला है, जिससे पानी शुद्ध उपलब्ध हो सकेगा। पेयजल के दूषित होने से भी सेहत पर असर पड़ता है। हैण्डपम्पों के चिन्हीकरण करने, एंटी लार्वा का छिड़काव एवं फॉगिंग नियमित रूप से करने के निर्देश दिये। डीएम प्रणय सिंह ने कृषि विभाग एवं पशुपालन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जागरूकता गोष्ठियों की प्रगति कम है, इन्हें पूर्ण करायें। स्वास्थ्य विभाग की बीएचएसएनसी बैठकों की प्रगति एवं शिक्षा विभाग के स्कूलों में सपथ एवं संचारी रोगों के लिए जागरूकता रैलियों की संख्या कम पाये जाने पर दोनों विभागों को बढ़ाने को कहा है। सीडीओ सचिन, सीएमओ...