मऊ, जून 24 -- दोहरीघाट। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दोहरीघाट पर सोमवार को राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण (संचारी रोग) अभियान का प्रशिक्षण दिया गया। इसमें मलेरिया एवं डेंगू रोगों के संचरण को रोकने के लिए आशाओं को जानकारी दी गई। साथ ही आभा कार्ड बनाने और शत प्रतिशत टीकाकरण कराने के भी निर्देश दिए गए। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ फैजान ने बताया कि संचारी रोगों पर नियंत्रण के लिए वृहद स्तर पर कार्यक्रम चलाया जाएगा। दस्तक अभियान के अंतर्गत आशा कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में बुखार के रोगियों की रैपिड किट से जांच करेंगी। जांच के साथ-साथ उन्हें डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया और जापानी बुखार इत्यादि रोगों से बचाव के विषय में स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान करेगी। मानसून के दिनों में मच्छरों का घनत्व बढ़ जाता है, जिससे वेक्टर जनित रोगों के प्रसार की संभावना में व...