रामपुर, जून 29 -- रामपुर। कलक्ट्रेट सभागार में डीएम जोगिंदर सिंह ने बैठक करते हुए बताया कि एक जुलाई से 31 जुलाई तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा। यह अभियान डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, फाइलेरिया और कालाजार जैसी वेक्टर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए है। सभी विभागों को तय कार्ययोजना के अनुसार शत-प्रतिशत कार्य पूरा करना होगा। नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव और गंदगी की स्थिति नहीं बनने दी जाए। 11 से 31 जुलाई तक घर-घर दस्तक अभियान भी चलेगा। स्वास्थ्य विभाग समेत 13 सहयोगी विभागों को माइक्रोप्लान तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। डीएम ने कहा कि एक जुलाई से पहले संचारी रोग नियंत्रण के संबंध में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर लें। साप्ताहिक बन्दी के दौरान स्वच्छता, सैनिटाइजेशन तथा फॉगिंग का विशेष कार्यक्रम संचालित किया जाए।...