रामपुर, मार्च 20 -- संचारी रोगों की रोकथाम हेतु शुरू होने वाले अभियान को लेकर एसडीएम में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दशा निर्देश दिए।मंगलवार को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर संचारी रोग नियंत्रण के लिए एसडीएम राजेश कुमार की अध्यक्षता में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान एसडीएम ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग एवं नगर पालिका को सरकारी तंत्र एवं नागरिकों को संचारी रोग नियंत्रण के लिए जागरुक रहना करना चाहिए।वहीं अधीक्षक डॉ वासित अली ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के निर्देशन में 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान ईओ,पीएचसी प्रभारी मोहित रस्तोगी, खण्ड शिक्षा अधिकारी,एडीओ पंचायत, सीडीपीओ, डॉ.मोहित सक्सेना,यूनिसेफ और डब्ल्यूएचओ के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...