लखीमपुरखीरी, जुलाई 3 -- गोला गोकर्णनाथ। नया सवेरा नई पहल कार्यक्रम के तहत पब्लिक इंटर कॉलेज में संचारी रोगों के प्रति वि़द्यार्थियों को जागरूक किया। संतोष कुमार पांडे ने कहा कि बरसात का मौसम है, इस समय वातावरण में अनेक प्रकार के बैक्टीरिया, कीटाणु तथा मच्छर आदि पनप जाते हैं, मच्छरों से मलेरिया, डेंगू, फाइलेरिया, चिकनगुनिया, हाथी पांव जैसे अनेक खतरनाक रोग होते हैं। इनसे बचने के लिए खाली पड़े टायरों, गमले, डिब्बों तथा कूलर आदि में पानी एकत्र न होने दे, घर के बाहर कूड़ा एकत्र न होने दे, नालियों में चूने का छिड़काव करें, मच्छरदानी का प्रयोग करें। प्रधानाचार्य बाबूराम सागर ने कहा कि सभी छात्र एवं छात्राएं कक्षा में बैठने से पहले अपनी सीट तथा उसके आसपास अवश्य देखे की कोई जीव जंतु न मौजूद हो। बरसात का मौसम है, कीड़े मकोड़े और सांप आदि का प्रकोप बढ़ जा...