बरेली, अक्टूबर 2 -- संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाकर जागरुकता बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। इसकों लेकर नगर पंचायत कार्यालय में मीटिंग की गई। बताया गया कि यह अभियान पांच से 31 अक्टूबर तक तथा दस्तक अभियान 11 से 31 अक्टूबर तक चलेगा, जिसमें नगरीय निकायों के अधिकारियों तथा कर्मियों का दिमागी बुखार एवं अन्य विषाणु जनित रोगों तथा जल जनित रोगों की रोकथाम तथा साफ सफाई के संबंध में स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान संबंधित सभी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...