सीतापुर, मई 15 -- सीतापुर। गैर संचारी रोगों के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से एक माह का विशेष जागरूकता अभियान आगामी 17 मई से शुरू किया जा रहा है। अभियान का समापन 16 जून को किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि इस दौरान जिला अस्पतालों, सीएचसी एवं सभी शहरी पीएचसी पर नारा लेखन, चित्रकला, रैली, साइकिल रैली, प्रश्नोत्तरी नुक्कड़ नाटक आदि विविध प्रतियोगिताओं के साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर संगोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...