रामपुर, जून 25 -- रामपुर। जिले में संचारी रोगों से निपटने की तैयारियां हो गई हैं। एक जुलाई से संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलेगा। जिसमें डेंगू, मलेरिया, बुखार आदि संक्रामक रोगों से बचाव के साथ-साथ इन रोगों से ग्रसित लोगों का उपचार होगा और गांव-गांव विशेष रूप से निगरानी की जाएगी। जिले के लिए आगामी चार महीने आपदा के रूप में रहते हैं। इस मौसम में बारिश का दौर शुरू होगा और संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे स्थिति से निपटने के लिए हर साल की तरह इस साल भी एक जुलाई से संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरूआत की जा रही है। जिससे गांव देहात में साफ-सफाई से लेकर सभी पैरामीटर पर बेहतर काम हो जाए और लोगों के ग्रस्त होने से बचाया जा सके। इसके लिए शासन के निर्देश पर डीएम ने सभी विभागों को विशेष संचारी अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं और हर सप्त...