कानपुर, जून 24 -- कानपुर देहात, संवाददाता। जिले में बीमारियों के कहर से निपटने के लिए अब एक जुलाई से जंग शुरू होगी। पूरे माह चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान की कमान 1744 आशाएं व 270 पर्यवेक्षक संभालेंगे। बारह विभागों के सहयोग से चलने वाले इस अभियान में बीमारी प्रभावित व जलभराव वाले संवेदनशील गांवों में जल निकासी, स्वच्छता, शुद्ध पेयजल व समुचित उपचार की व्यवस्था चाक चौबंद कराने के निर्देश डीएम ने दिए हैं। जिले में बारिश शुरू होते ही मचछरों का प्रकोप बढ़ने केे साथ ही उल्टी -दस्त बुखार आदि का प्रकोप शुरू हो गया है। इससे निपटने के लिए शासन के निर्देश पर अब स्वास्थ्य विभाग ने एक से 31जुलाई तक संचारी रोग अभियान चलाने की तैयारी की है। इसके तहत जहां बीमारियों की रोकथाम के लिए पूरे माह साफ- सफाई, जल निकासी व शुद्ध पेयजल की व्यवस्था चाक चौबंद क...