एटा, मई 16 -- राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर कार्यालय कक्ष में सीएमओ ने रोकथाम को ग्रहण करायी शपथ सीएचसी, पीएचसी, आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर दिलायी शपथ एटा, हिन्दुस्तान संवाद। राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर स्वास्थ्य विभाग ने सीएचसी, पीएचसी पर जनजागरूकता को कार्यक्रम आयोजित किए। शुक्रवार को कार्यालय कक्ष में सीएमओ डा. उमेश कुमार त्रिपाठी ने अधिकारी, कर्मचारियों को डेंगू से बचाव, साफ-सफाई, मच्छर प्रजनन स्थल नष्ट करने को शपथ ग्रहण कराई। सीएमओ कार्यालय में हुए शपथ ग्रहण समारोह में सीएमओ ने कहा कि जून से अगस्त तक संचारी रोगों के फैलाव की आशंका रहती है। संचाारी रोगों की रोकथाम के लिए जनजागरूकता जरूरी है। एसीएमओ डा. सुधीर मोहन, डिप्टी सीएमओ डा. सतीश चंद्र नागर, डा. सर्वेश कुमार, प्रभारी जिला मलेरिया अधिकारी लोकमन सिंह, जिला प्रोग्राम अध...