पीलीभीत, जुलाई 30 -- पीलीभीत। एसएन इंटर कॉलेज में प्रातःकालीन प्रार्थना सभा के दौरान छात्र-छात्राओं को संचारी रोगों की रोकथाम एवं बचाव के उपायों की जानकारी प्रदान की गई और शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. जावेद अहमद ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक स्वच्छता के प्रति सजग रहना चाहिए। स्वच्छता के माध्यम से संचारी रोगों की रोकथाम की जा सकती है। इसके बाद विद्यालय के शारीरिक शिक्षक यासीन अहमद खां ने संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के अंतर्गत सभी को शपथ दिलाई गई कि वे स्वच्छता बनाए रखने एवं रोगों से बचाव के लिए सजग रहेंगे और अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे। इस मौके पर डॉ. तसलीम हसन खां, तारिक मकबूल, हशमुद्दीन खां, शाहिद खां, लईक खां, हनीफ खां सहित सम...