गाज़ियाबाद, जुलाई 1 -- गाजियाबाद, संवाददाता। संचारी रोगों की रोकथाम के लिए मंगलवार को जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में कई स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने अपने हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियों से लोगों को जागरूक किया। स्वास्थ्य विभाग 31 जुलाई तक जागरूकता के साथ साफ सफाई और घरों के आसपास दवा का छिड़काव करेगा। संजयनगर स्थित संयुक्त चिकित्सालय से संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का शुभारम्भ मुरादनगर विधायक अजीत पाल त्यागी ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया। रैली संयुक्त अस्पताल से प्रारम्भ होकर राजनगर क्षेत्रों के विभिन्न मार्गो से गुजरी। इस मौके पर विधायक ने कहा कि गर्मियों के मौसम में मच्छरों के कारण डेंगू और मलेरिया रोग फैलने की आशंका रहती है। ऐसे में लोगों को अपने आसपास जलभराव नहीं होने देना चाहिए और साफ-सफाई रखनी चाहिए। थोड़ी सी जा...