अमरोहा, जुलाई 29 -- सीडीओ अश्वनी कुमार मिश्रा ने सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में संचारी रोगों पर नियंत्रण के लिए अंतर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक ली। निर्देश दिया कि साफ-सफाई, जलभराव आदि की जानकारी एडीओ पंचायत, सचिव, आशा से फीडबैक लेते रहें। निर्देश दिया कि वीएचएसएनसी फंड की रिपोर्ट 30 जुलाई तक उपलब्ध करा दे। मीटिंग या निरीक्षण के उपरांत कोई कमी पाई जाती है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कहा कि यह महत्वपूर्ण समय है, अगर इस समय सावधानी बरती गई तो आने वाले समय में किसी बड़ी परेशानी से बचा जा सकता है। इसीलिए संचारी रोगों से बचाव के लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में साफ सफाई, नालियों की सफाई, अपशिष्ट जल निकासी, फॉगिंग और एंटी लार्वा एक्टिविटी कराते रहने का निर्देश दिया। सीडीओ ने संबंधित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि संबंधित विभ...