बिजनौर, जून 25 -- बिजनौर। बुधवार को तहसील कार्यालय में संचारी रोग नियंत्रण को लेकर आयोजित टास्क फोर्स की बैठक में चांदपुर एसडीएम नितिन तेवतिया ने संचारी रोगों की रोकथाम के लिये ठोस कदम उठाए जाने के निर्देश दिए। अपने कार्यालय में संचारी रोगों की रोकथाम के लिए आयोजित बैठक में एसडीएम नितिन तेवतिया ने स्वास्थ्य विभाग, पंचायत विभाग, नगर पालिका, शिक्षा विभाग सहित अन्य विभाग के कर्मचारियों को साफ-सफाई रखने, जलभराव न होने देने, गांव में दवाई का छिड़काव कराए जाने, ग्रामीणों को साफ सफाई रखने के लिये जागरूक किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संचारी रोगों की रोकथाम के लिये हम सभी को अपनी जिम्मेदारियों के साथ काम करने की आवश्यकता है। बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी जलीलपुर गजेंद्र सिंह, सीएचसी अधीक्षक जलीलपुर डा. जुबैर, सीएचसी प्रभारी नूरपुर अजय गंधर...