कौशाम्बी, अक्टूबर 5 -- विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत रविवार को अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) प्रबुद्ध सिंह ने कलक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जन जागरूकता रैली को रवाना किया। उन्होंने कहा कि संचारी रोगों की रोकथाम के लिए जन-जागरूकता बेहद जरूरी है। स्वच्छता, साफ पानी और मच्छर जनित रोगों की रोकथाम के उपायों को अपनाकर हम इन बीमारियों से बचाव कर सकते हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय कुमार ने कहा कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान पांच से 31 अक्तूबर, दस्तक अभियान 11 से 31 अक्तूबर तक संचालित किया जाएगा। दस्तक अभियान अंतर्गत आशा कार्यकत्री हर घर का भ्रमण कर संचारी रोगों से बचाव एवं इसके लक्षण व उपचार सुविधाओं के प्रति आमजन को जागरूक करेंगी। साथ ही डेंगू, फाइलेरिया, मलेरिया, दिमागी बुखार, क्षय रोग व कुष्ठ रोग के लक्षणयुक्त रोगियों की खो...