पीलीभीत, जून 28 -- ब्लाक कार्यालय पर दस्त रोको एवं संचारी रोग नियंत्रण एवं डायरिया रोको अभियान के तहत बैठक का आयोजन किया गया। ग्राम प्रधानों व सचिवों को संचारी रोगों की रोकथाम के लिए जरूरी कदम उठाए जाने के निर्देश दिए। बीसलपुर ब्लाक सभागार में आयोजित संचारी रोग नियंत्रण बैठक में संचारी रोग एवं दस्त रोको अभियान को सफल बनाने की ग्राम प्रधानों व सचिवों को जागरूक किया गया। बीडीओ संजय यादव ने कहा कि संचारी रोगों की रोकथाम के लिए गांव में साफ सफाई के साथ नालियों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव जरूरी है। बरसात के पानी का सही से निकास हो सके इसके लिए अभी से काम करना है। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की लापवाही माफ नहीं की जाएगी। बैठक में डब्ल्यूएचओ से अमित कुमार, यूनीसेफ के ब्लाक कोआर्डीनेटर सरताज अहमद, एडीओ पंचायत कृष्णा देवी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हि...