पीलीभीत, जून 24 -- एसडीएम ने संचारी रोग नियंत्रण को लेकर बैठक कर अलग अलग विभागों को संचारी रोगों की रोकथाम के लिये ठोस कदम उठाए जाने के निर्देश दिए। बीसलपुर एसडीएम नागेंद्र कुमार पाण्डेय ने बरसात के दिनों में संचारी रोगों की रोकथाम के लिए बैठक लेकर स्वास्थ्य विभाग, पंचायत विभाग, नगर पालिका के अधिकारियों को साफ सफाई रखने। गंदा पानी का निकास कराए जाने, गांव में दवाई का छिड़काव कराए जाने, ग्रामीणों को साफ सफाई रखने के लिये जागरूक किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संचारी रोगों की रोकथाम के लिये हम सभी को अपनी जिम्मेदारियों के साथ काम करने की आवश्यकता है। बैठक में स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डा. लेखराज गंगवार, एडीओ पंचायत कृष्णा देवी व नगर पालिका के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...