एटा, सितम्बर 1 -- जनपद में बढ़ रहे संचारी रोगों के साथ-साथ अन्य बीमारियों की देखभाल, रोकथाम के लिए ब्लॉक स्तर पर कंट्रोलरूम स्थापित किए गए हैं। कंट्रोल रूम बीमारी फैलने की सूचना पर संबंधित क्षेत्र की टीमें गांव में पहुंचकर बीमारों को जांच कर उपचार देने का काम करेगी। 24 घंटे सक्रिय रहने वाले कंट्रोलरूम में तीन-तीन टीमों की ड्यूटी लगायी गई हैं। प्रभारी जिला मलेरिया अधिकारी लोकमन सिंह ने बताया कि आठ ब्लॉकों पर एक-एक कंट्रोलरूम स्थापित किए गए हैं। जहां से संबंधित ब्लॉक में फैलने वाले संचारी रोगों के अलावा अन्य बीमारियों की देखभाल, जांच और उपचार का कार्य कराया जाएगा। कंट्रोलरूम में सूचना मिलने पर ही संबंधित क्षेत्र की टीम सक्रिय हो जाएगी। मौके पर पहुंचकर बीमारों उपचार देने के साथ-साथ निरोधात्मक कार्रवाई करेगी। उन्होंने बताया कि कंट्रोलरूम 24 घ...