देवरिया, अगस्त 21 -- देवरिया, निज संवाददाता। सेट्रल ब्यूरो ऑफ हेल्थ इंटेलिजेंस की टीम ने बुधवार को सीएमओ डा. अनिल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में एमओआईसी, एआरओ व फर्मासिस्ट के साथ बैठक किया। इसमें संचारी और गैर-संचारी रोगों से संबंधित ब्योरा पोर्टल पर अपडेट करने, डेटा कैसे दर्ज किया जाए, इस पर चर्चा की गयी। संचारी और गैर-संचारी रोगों के प्रबंधन और रोकथाम के लिए आवश्यक रणनीतियों पर भी बात की गई। सीएमओ ने कहा कि संचारी और गैर-संचारी रोगों से संबंधित पोर्टल पर अपडेट के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षित करना और पोर्टल के उपयोग को बढ़ावा देना। यह पोर्टल स्वास्थ्य विभाग को रोगों के प्रसार, रोकथाम और प्रबंधन के लिए आवश्यक डेटा प्रदान करता है। केंद्रीय स्वास्थ्य सूचना ब्यूरो की उपनिदेशक दीक्षा सचदेवा ने कहा कि पोर्टल में सटीक डेटा दर्ज करने और र...