मुरादाबाद, जून 28 -- संचारी रोग नियंत्रण अभियान की सफलता के लिए भगतपुर टांडा ब्लाक सभागार में शिक्षकों,प्रधानों, क्षेत्र पंचायत व ग्राम पंचायत सदस्यों एवं स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। जिसमें प्रधानों एवं शिक्षकों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ मौहम्मद असलम ने अभियान को सफल बनाने के लिए छात्र -छात्राओं के माध्यम से गांव स्तर पर जागरूकता रैली निकालने एवं स्कूलों में साफ सफाई व्यवस्था चौकस रखने का आह्वान किया। खंड विकास अधिकारी अमर सिंह ने गांव में अतिरिक्त सफाई कर्मचारियों को लगाकर नालों की सफाई कराने, जलभराव नही होने देने, झाड़ियों की कटाई कराने, नाली नालों में एंटी लार्वा का छिड़काव कराने एवं फागिंग मशीन नियमित रूप से चलाने को कहा। उन्होंने कहा कि बरसात के दिनों में नालों की सफाई नही होने से पा...