लखनऊ, अप्रैल 20 -- राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने रविवार को आशियाना स्थित स्मृति उपवन पाटिका में आयोजित शाखा में कहा कि संघ हिन्दू राष्ट्र नहीं बना रहा। हिन्दू राष्ट्र तो पहले से है। संघ हिन्‍दुओं को सेवाभावी हिन्‍दू बनाने एवं अकेले हिन्‍दू को शक्तिशाली कर रहा है। जातीय हिन्‍दू को राष्‍ट्रीय हिन्‍दू बना रहा है। हिन्‍दुओं को समरसता की धारा में लाने का काम संघ ने किया है। भले ही जन्‍म से वह हिन्‍दू है मगर उसके आचरण, स्‍वभाव और विचार से उसे सम्‍पूर्ण हिन्‍दू बनाने का कार्य संघ कर रहा है। उन्‍होंने कहा कि हम सबने देश के लिए संकल्‍प लिया है। भारतवर्ष में जन्‍म लेने के लिए देवता भी तरसते हैं। इसलिए यहां जन्‍म लेना हमारा सौभाग्‍य है। ऐसे में हमारा कर्तव्‍य भी बनता है कि हम समाज और देश के प्रति अपने संकल्‍पनिष्‍ठ कर्...