शाहजहांपुर, दिसम्बर 12 -- शाहजहांपुर,संवाददाता। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सहित पदाधिकारियों ने प्रेस वार्ता की। इसमें संगठन के पदाधिकारियों ने अपनी अपनी बात रखते हुए विचार व्यक्त किए। बैठक में पदाधिकारियों ने अनुशासनहीनता के मामलों पर कड़ा रुख अपनाते हुए साफ कहा कि शिक्षक एकता पर हमला करने वालों को संघ में कोई स्थान नहीं मिलेगा। जिला अध्यक्ष मुनीश मिश्र ने बताया कि सात लाख शिक्षक सदस्यों वाला यह मान्यता प्राप्त संगठन अपने संविधान और प्रांतीय निर्देशों के अनुसार ही संचालित होता है तथा किसी भी स्तर पर अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि कुछ पदलोलुप लोग संगठन बदलकर भ्रम फैलाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन जनपद में संघ पूरी तरह मजबूत और एकजुट है। जिला मंत्री देवेश बाजपेई ने कहा कि कुछ निष्कासित व्यक्ति श...